
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। बस्ती जिले के चर्चित नगर पंचायत अध्यक्ष रूधौली के खिलाफ दर्ज हुई FIR ।।
रूधौली बस्ती ।। नगर पंचायत अध्यक्ष रूधौली धीरसेन निषाद, बाबू प्रेम प्रकाश पटेल, राकेश चौधरी और अजीत के खिलाफ दर्ज हुई FIR । लंबे समय से अधिकारियों के यहां न्याय के लिए चक्कर काट रहे नंदलाल की तहरीर पर नगर पंचायत अध्यक्ष समेत चार लोगों पर दर्ज हुई FIR। ठगी, मारपीट और जान से मारने की धमकी सहित अन्य आरोपों से घिरे नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद और अन्य के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई।नंदलाल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर दिया था तहरीर, डीएम के यहां भी बच्चों के साथ दिया था धरना।नंदलाल ने नगर पंचायत क्षेत्र में करवाया था काम, भुगतान के बदले नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद और उनके सहयोगियों पर खेल का आरोप।
भुगतान नहीं होने से नंदलाल के बच्चों की प्रभावित चल रही पढ़ाई। कहा आरोपितों से पूरे परिवार की जान को खतरा। सरकारी खजाने में जमा करने के लिए अध्यक्ष और अन्य लोगों ने नंदलाल से लिए था एक लाख रूपये। कमीशन के नाम पर नंदलाल के साथ कर दिया नगर पंचायत अध्यक्ष रूधौली धीरसेन निषाद और उनके सहयोगियों ने खेल।
एसपी अभिनन्दन के निर्देश पर पुरानी बस्ती थाने पर दर्ज हुई FIR । पूर्व में भी अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहे धीरसेन निषाद पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा।