
लोक कलाकारों ने गीत-संगीत व नाटक के माध्यम से किया मतदाता जागरूकता का आह्वान
दरभंगा में लोक कला मंच के कलाकारों का शानदार प्रदर्शन, संदेश – “पहले मतदान, फिर जलपान”
दरभंगा। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री कौशल कुमार के आदेश के आलोक में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोक कला मंच दरभंगा के कलाकारों ने गीत, संगीत और नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया।
कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी आरती झा की देखरेख में किया गया। कलाकारों ने अपने प्रस्तुतियों के जरिए जनता से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भीक, निष्पक्ष और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें। “पहले मतदान, फिर जलपान” और “दरभंगा ने भरी उड़ान, 06 नवंबर को मतदान” जैसे नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
कार्यक्रम में लोक कला मंच दरभंगा के दल सचिव आलोक कुमार ठाकुर, सुरेश कुमार गुप्ता, प्रियंका सिंह, शंभू कुमार, ओम कुमार और संजीव ठाकुर सहित कई कलाकारों ने भाग लिया। इस सांस्कृतिक प्रस्तुति ने ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता का संदेश मजबूती से फैलाया और लोगों को अपने मताधिकार के महत्व से अवगत कराया।





















