

हरदोई शाहाबाद नगर पालिका शाहाबाद वार्ड नंबर 2 मोहल्ला मंगलीपुर रास्तों का अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ जब की चुनाव के लगभग 2 वर्ष हो गए है नहीं कोई रोड बन रही है और न ही नलों का कोई शुद्धि कारण हो पा रहा है
शाहाबाद नगर में तो जोड़ लिए गए यह गांव लेकिन विकास कहीं देखने को नहीं मिल पा रहा है सड़के टूटी है नाली टूटी है पानी बहे रहा है हैंडपंप खराब है
आखिर कब तक इन मोहल्लो का सुंदरीकरण हो पाएगा
आने जाने वाले जनमानस को बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
नगर की शाहाबाद नगर पालिका बिल्कुल भी इन मोहल्लो की तरफ ध्यान नहीं दे रही है जिससे इन समस्याओं का समाधान हो सके
जनमानस को आने-जाने में एक अच्छी सुविधा मिल सके













