![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2024/11/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif)
कुशलगढ जिला बासवाडा राजस्थान रिपोर्टर देवेंद्र जोशी राहुल सोनी व Dharmendra Soni Vande Bharat live news team)(60साल की विकलांग व नेत्र हीन आदिवासी गरीब महीला मडी के आखिर कब आएगे अच़छे दिन, ना आवास ना खेती का मुआवजा ना शोचालय गरीबी से निचे जिवन यापन का कार्ड उसमे भी मडी को एपीएल का दर्जा आखीर कौन सुने इस विधवा की फरियाद! एक और केंद्र से लेकर राजस्थान में भले ही डबल इंजन की सरकार हो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भले ही अच्छे दिन आने की बात करते है वही राजस्थान की भजनलाल सरकार गरीबो के हित की बात करती हो मगर इन सब दावो की सरे आम पोल खुलती दिखाई देती नजर आ रही है! वंदे भारत लाईव न्यूज बासवाडा की टीम ने सरकार तथा पाठको तक एक गरीब आदिवासी महीला उम्र 60साल की मडी जो राजस्थान के बासवाडा जिले के कुशलगढ उप खंड क्षेत्र के खेडा धरती घाटा क्षेत्र के सातलिया की टोडी गांव मे अपने भाई के यंहा रहकर उम्र के अंतिम पडाव वगरीबी का जिवन जिने को विवश है पहले पती का साथ छुटा ना आस औलाद है दोनो आखो से अघी व विकलाग लाठी के सहारे चलने फिरने को विवश है जीसे नरकिय जिवन भी कंहे तो लाजमी होगा गरीब नेत्र हीन महिला को सरकार ने केवल एक राशन कार्ड दिया जीसमे एपीएल जो गरीबी की श्रेणी मे नही है जिसके चलते केवल और केवल मात्र विधवा पेशंन ही जिवन का गुजारा बना हुआ है इस गरीब महीला को ना तो प्रधान मंत्री आवास मीला ना ही शोचालय ना ही विकलाग व नेत्र हीन का विकलांग सर्टिफिकेट भी नशीब नही है जबकी सरकार भले लाख दावे करे इन दावो की सरेआम पोल खुलती नजर आ रही है सालो से अलग अलग राजनीति दलो की सरकारे आई ओर राज करके चली गई बासवाडा जिले सहित उप खंड व पंचायत समिती व पंचायतो मे अनेक नौकरशाह आए ओर चले गए सालो से अनेक अभियान आए ओर चले गए मगर गरीब विकालाग नेत्र हीन मडी की और किसी सरकारी अधिकारी व जन प्रतिनिधी ने इस महीला के दर्द पर सहायता का मरहम नही लगाया जो सभी सुविधाओओ से यह महिला मरहुम क़यो रही जो सरकार व नोकर शाही के माथे पर एक कलंक का टीका हे! जब हमारी टीम ने मडी के बारे मे पता किया तो हमारी टीम ने मडी के पास जा कर उस़से बात की तो सरकार की पोल खुलती नजर आई देखना यह होगा की क्या गरीब आदिवासी विकलांग नेत्र हीन महिला को जिला प्रशासन उप खंड प्रशासन पंचायत समिति एनजीओ स्थानीय पंचायत इस गरीब के दर्द पर सहायता का मरहम लगा पायगे या यह महीला नरकिय जिवन ही जीएगी यह तो वक्त ही बताएगा, जब हमने छोटी सरवा भाजपा मंडल के अध्यक्ष राकेश वडखीया, जिला परिषद् सदस्य एडवोकेट तोलसिह हटीला से मडी की दशा दीशा पर बात की तो उनहोने हर संभव सहायता दिलाने की बात की अब मडी के कब अच्छे दिन आते हैं यह तो वक्त ही बताया?