A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

सुनारों का रेकी कर टप्पेबाजी करने वाले उड़ीसा जाजपुर अन्तर्राज्यीय गैंग से संबंधित दो अभियुक्त थाना तुर्कपट्टी क्षेत्रान्तर्गत नौतन हरदो छठ घाट कुबेरस्थान रोड के पास पुलिस मुठभेड़ में घायल, 12000/ रुपये नगद, भारी मात्रा में चोरी के आभूषण, घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 02.04.2024 को थाना तुर्कपट्टी, खड्डा, कुबेरस्थान, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा नोनियापट्टी के पास चेकिंग की जा रही थी कि दो मो0सा0 सवार पडरौना की तरफ से तुर्कपट्टी की तरफ सड़क के रास्ते आते हुये दिखायी दियें जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलायी गयी जवाबी कार्यवाही/प्रतिरक्षा में दोनों अभियुक्तगण 1.माइकल गनपत पुत्र माइकल नागेश्वर राव निवासी पूर्वाकोट थाना कोराई जनपद जाजपुर उड़ीसा (राज्य) 2.शंकर प्रधान पुत्र काली प्रधान निवासी पूर्वाकोट थाना कोराई जनपद जाजपुर उड़ीसा (राज्य) घायल हो गयें जिनको गिरफ्तार कर लिया गया तथा मौके से अभियुक्तों के पास से 12000/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त एक अदद पल्सर मोटरसाईकिल एनएस 200, दो अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद फायर शुदा खोखा कारतूस, चार अदद जिंदा कारतूस, सफेद व पीली धातु के आभूषण,दो अदद कुटरचित RC, दो अदद मोबाइल फोन व एक अदद डिग्गी खोलने का उपकरण की बरामदगी की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 105/2024 धारा 307/419/420/467/468/471 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 105/2024 धारा 307/419/420/467/468/471 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर

*अनावरित अभियोग-*
1.मु0अ0सं0 94/2024 धारा 379 भादवि थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
2.मु0अ0सं0 103/2024 धारा 379 भादवि थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
3.मु0अ0सं0 87/2024 धारा 379 भादवि थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
1.माइकल गनपत पुत्र माइकल नागेश्वर राव निवासी पूर्वाकोट थाना कोराई जनपद जाजपुर उड़ीसा राज्य (घायल)
2.शंकर प्रधान पुत्र काली प्रधान निवासी पूर्वाकोट थाना कोराई जनपद जाजपुर उड़ीसा राज्य (घायल)

*घटनास्थलः-*
थाना तुर्कपट्टी क्षेत्रान्तर्गत नौतन हरदो छठ घाट कुबेरस्थान रोड के पास

*अपराध का तरीका-*
उड़ीसा के जाजपुर जनपद का यह अन्तर्राज्यीय गिरोह बाइक से विभिन्न शहरों में जाता है शहर व आसपास के सुनारों की आने व जाने दोनों की रेकी करता है और दुकान बंद करते या खुलते वक्त मौका पाकर सुनार की गाड़ी का डिग्गी का लॉक अपने पास रखे विशेष उपकरण के माध्यम से तोड़कर डिग्गी में रखा माल(आभूषण) या झोला निकाल कर फरार हो जाता है।

*विवरण बरामदगीः-*
1. माल मुक़दमाती 12000/- रुपये नगद
2. घटना में प्रयुक्त एक अदद पल्सर मोटरसाईकिल एनएस 200
(चे0सं0 MD2A36FY5KCM13801 इ0सं0 JLYCKM07206)
3. दो अदद तमंचा 315 बोर
4. दो अदद फायर शुदा खोखा कारतूस
5. चार अदद जिंदा कारतूस
6. 28 जोड़ी फैंसी पायल सफेद धातु
7. 16 जोड़ी सादा पायल सफेद धातु
8. दो जोड़ी पाजेब सफेद धातु
9. नौ (09) पीस नथुनी पीली धातु
10. नौ (09) पीस लॉकेट पीली धातु
11. दो पीस नाक की कील पीली धातु
12. 16 अदद बचकाना कंगन सफेद धातु
13. 34 अदद बिछिया सफेद धातु
14. 14 अदद पायल सफेद धातु
15. 48 अदद बिछिया सफेद धातु नग जड़ित
16. दो अदद कुटरचित RC
17. दो अदद मोबाइल फोन
18. एक अदद डिग्गी खोलने का उपकरण

*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय थाना खड्डा जनपद कुशीनगर मय टीम
2. प्रभारी निरीक्षक अजय मौर्या थाना कुबेर स्थान जनपद कुशीनगर मय टीम
3. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर मय टीम
4. उ0नि0 आलोक यादव प्रभारी स्वाट जनपद कुशीनगर
5. उ0नि0 शरद भारती प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम जनपद कुशीनगर
6. श्री अखिलेश कुमार यादव अपराध निरीक्षक थाना खड्डा कुशीनगर
7. उ0नि0 विनायक यादव थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर
8. उ0नि0 रिजवान अहमद थाना कुबेरस्थान कुशीनगर ,
9. हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
10. हे0का0 सन्तोष सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
11. हे0का0 रणजीत यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
12. हे0का0 राहुल सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
13. हे0का0 सन्दीप भाष्कर स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
14. का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
15. का0 ऋषि पटेल स्वाट टीम जनपद कुशीनगर

Vande Bharat Live Tv News

ASHOK SHARMA KUSHINAGAR UP

कुशीनगर से अशोक शर्मा की रिपोर्ट Mobile.9519051681
Back to top button
error: Content is protected !!