रतलाम ग्रामीण थाना जावरा शहर पुलिस को वाहन चोर गैंग को पकडने मे मिली सफलता 04 मोटरसायकल जप्त
घटनाक्रमः जावरा शहर थाना क्षैत्र मे दिनांक 05.05.2023 को मठ मंदिर नयामाली पुरा ठोकरीया भेरु जी चोराहा जावरा से पवन पिता भागीरथ माली उम्र 34 साल निवासी मठ मंदिर नयामाली पुरा जावरा की काले व सफेद पट्टे की हीरो स्पेलन्डर मो.सा.क्रमांक MP 43 EK 2308 तथा दिनांक 27.10.2023 को फरियादी नासिर हुसैन के घर के बाहर स्टेशन रोड जावरा से काले रंग की हरे पट्टे वाली होन्डा स्पलेण्डर मो.सा. रजि.क्रमांक MP 43 EK 0282 तथा दिनांक 12.12.2023 को फरियादी वाजिद हुसैन के घर के सामने स्टेशऩ रोड सेमलीवाली मस्जिद के पास जावरा से मोटर सायकल रजिस्ट्रेशन नम्बर MP 43 DU 8514 तथा दिनांक 01.01.2024 को वृदांवन होटल के सामने शंकर मंदिर के पास जावरा से फरियादी बबलु बैरागी की सिल्वर रंग की प्लेटिना मोटरसाईकल रजि.क्र. MP 43 ZD 9509 को कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर प्रथक प्रथक अपराध क्रमांक 165/2023, 466/2023 ,538/2023 एवं 03/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिये गये।
पुलिस कार्यवाही रतलाम जिले मे वाहन चोरी करने वालो के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्रसिंह जादौन के मागर्दशन मे कार्य करते हुए सउनि नन्दकिशोर बैरागी द्वारा अपनी टीम के साथ लगातार चोरी गये वाहन की तलाश करते दिनांक 28.02.2024 को थाना मल्हारगढ से जर्ये आर एम सुचना मिली की अपराध क्रमांक 03/2024 मे चोरी गई मोटरसायकल MP 43 ZD 9509 को वाहन चेकिंग के दोरान आरोपी दिलकुश पिता शांतिलाल उम्र 27 साल निवासी अम्बाव थाना पिपलिया मंडी व तेजमल पिता राधेश्याम बावरी उम्र 21 साल निवासी रुपी थाना मल्हारगढ जिला मंदसोर से जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया।
सुचना पर आरोपीगण दिलकुश व तेजमल निवासी रुपी थाना मल्हारगढ जिला मंदसोर को माननीय न्यायालय से पीआर प्राप्त कर आरोपीयो से थाना जावरा शहर लाकर सख्ती से पुछताछ की गई जिनके द्वारा थाना जावरा शहर क्षैत्र से वर्ष 2023 मे 03 मोटरसायकल एवं वर्ष 2024 मे 01 मोटरसायकल चुराना बताया गया जो आरोपीगणो से अपराध क्रमांक 165/2023, 466/2023, 538/2023, 03/2024 मे चोरी गई मोटरसायकल बरामद की गई है।
आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश कर आरोपीयो का पीआर प्राप्त कर आरोपीयो से अन्य वाहन चोरी के संबंध मे पुछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
1 दिलकुश पिता शांतिलाल उम्र 27 साल निवासी अम्बाव थाना पिपलिया मंडी2. तेजमल पिता राधेश्याम बावरी उम्र 21 साल निवासी रुपी थाना मल्हारगढ जिला मंदसोर
जप्त मश्रुका 1.एक सिल्वर रंग की प्लेटिना मोटरसाईकल रजि.न.MP 43 ZD 9509 2. एक काले रंग की हरे पट्टे वाली होन्डा स्पलेण्डर मो.सा. जिसका रजि.क्रमांक MP 43 EK 0282
3. एक मोटर सायकल एचएफ डीलक्स जिसका रिजस्ट्रेशन नम्बर MP 43 DU 8514
4.एक सफेद पट्टे की हीरो स्पेलन्डर मो.सा.क्रमांक MP 43 EK 2308
कुल जप्त मश्रुका किमती करीबन 3 लाख रुपये
सराहनीय भुमिका निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन कार्य उनि. विजय राव सेगोकर कार्य सउनि नन्दकिशोर बैरागी कार्य सउनि मुकेश सोनगरा प्रआर गोपाल परिहार आरक्षक दिनेश भार्गो आरक्षक रामप्रसाद आरक्षक विवेक शर्मा आरक्षक सुरेन्द्रसिह गेहलोत आरक्षक अश्विन भावसार आरक्षक आकाश परिहार आरक्षक देवेन्द्र शर्मा आरक्षक नितिन सक्सेना की सराहनीय भुमिका रही।