अयोध्या
जनपद के तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी ग्यासपुर क्षेत्र की है । जहां पर शनिवार की शाम चौकी ग्यास पुर से 200 मीटर दूर तमसा नदी के किनारे बेर के पेड़ से 22 वर्षीय सोनी पुत्री मलखान निषाद निवासिनी सकतपुर का शव लटकता हुआ पशु चराने गए बच्चों को दिखाई दिया । नदी के किनारे भैंस चराने गई मृतका की मां को जानकारी होते ही मौके पर पहुंचकर दहाड़े मार कर रोने लगी । आवाज सुनकर गयासपुर चौकी इंचार्ज मिथिलेश सिंह ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे कर घटनास्थल पर पहुंच गए । सूचना पर तारुन थाने के क्राइम इंस्पेक्टर संतोष कुमार उपाध्याय ने शव को फंदे से निकलवाकर पंचनामा के उपरांत देर शाम पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया । मृतका की मां विमला देवी ने बताया कि उसकी पुत्री सुबह खेत में गेहूं काटने गई थी और दुपट्टे के सहारे उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला बिमला ने अपनी पुत्री की हत्या किए जाने की आशंका जताई । इस संबंध में देर शाम पहुंचे प्रभारी निरीक्षक थाना तारुन ओमप्रकाश राय ने बताया कि मामला प्रथम दृश्य आत्महत्या का है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है ।
2,610 Less than a minute