vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमूर जिले के भभुआ के राजेंद्र सरोवर के पास जुलूस नही तो वोट नहीं का बैनर लगाकर वोट बहिष्कार करने के मामले में कैमुर प्रशासन ने इसका उद्भेदन करते हुए बैनर छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस का सुराग लगा लिया है यह बताते चलें कि भभुआ शहर स्थित पोस्ट आफिस गली में अग्रवाल प्रिंटिंग प्रेस के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसमें 2 दो गिरफतार और 10 पर प्राथमिकी दर्ज करली गई है और गिरफतारी के लिए छापेमारी जारी है उक्त मामले को लेकर कैमूर DM सावन कुमार और SP ललित मोहन शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए कहा कि 11 अप्रैल को कैमूर भभुआ स्थित राजेंद्र सरोवर के पास टांगे गये बैनर को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करते हुए बैनर को जप्त किया जुलूस नही तो वोट नहीं एसा छपा हुआ था जो विषेष समुदाय के धार्मिक आस्था को आहत करते हुए अफवाह फ़ैलाने की कोशिश की गई साथ ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बिना किसी कारण बाधित करने की कोशिश की गई इसकी सूचना मिलते ही तुरंत प्रशासन द्वारा जांच अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई की भभुआ के ही प्रिंटिंग प्रेस में यह बैनर छपवाया गया है जब पुलिस अनुसंधान के लिए अग्रवाल प्रिंटिंग प्रेस में पहुंची तो पाया गया कि प्रेस के संचालक द्वारा CCTV camera और कम्प्यूटर हाड डिस्क को फार्मेट करने का प्रयास किया जा रहा है इसके बाद प्रिंटिंग प्रेस के संचालक द्वारा पुछ ताछ किया गया इसके साथ CCTV camera और कम्प्यूटर हाड डिस्क का अवलोकन किया गया और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारही है