
ग्राम प्रधान चकशिवचेर सृष्टि देवी के कार्यकाल में बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे लोगों
मंदुरी ग्राम सभा में विगत कई वर्षों से हैन्डपम्प खराब पडा हुआ है और गांव के लोग ग्राम प्रधान सृष्टि देवी के पास जाकर कहा हैन्डपम्प खराब पडा हुआ है उसे बनवा दीजिए तो गांव वालों को पानी के लिये बाहर ना जाना पड़े जो की यह सरकारी हैन्डपम्प है और गांव के लोग लगभग-लगभग 700 मीटर दुर से पानी लाना पड़ता है हैन्डपम्प होने के बाबजूद लोग पानी के लिए तरस रहें हैं लोगों में ग्राम प्रधान के प्रती आक्रोश जाताया की अगर हैन्डपम्प नहीं बनता है तो जनता अगला कदम उठाने पर मजबूर हो सकती है जिसमें समस्त ग्रामवासी दर्शन लाल कमलेश देवनारायण उर्फ लाला गुड्डू राजू नान बाबू सविता देवी धर्मराज बृजेश लालमन भैयालाल इत्यादि गांवों के लोग मौजूद थे
विजय कुमार शुक्ला वंदे भारत न्यूज़ रिपोर्टर