A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रताप गढ़

बाइक की टक्कर से अधेड़ की मौत, कोहराम

बाइक की टक्कर से अधेड़ की मौत, कोहराम

लालगंज प्रतापगढ़। आमने सामने बाइक की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गयी। मौत की सूचना परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। उदयपुर थाना के पूरे दिरगन का पुरवा ननौती निवासी रामकिशोर सरोज 58 रविवार को बाइक से अपने रिश्तेदार के देवापुर गांव में गेहूं की मडाई करवाने गये थे। सोमवार की सुबह लगभग दस बजे रामकिशोर बाइक से घर लौट रहा था। आहरबीहर गांव के समीप एक पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरवाने मृतक मुड़ा कि अचानक अठेहा बाजार की तरफ से आ रही अज्ञात बाइक ने उसे टक्कर मार दिया। टक्कर लगने पर रामकिशोर गंभीर रूप से चुटहिल हो गया। परिजन इलाज के लिए एम्बुलेंस से उसे सांगीपुर सीएचसी ले गये। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेजवाया। एसओ राधेबाबू का कहना है कि पेट्रोल पम्प पर लगे सीसी कैमरे से दुर्घटना के बिंदुओं की पड़ताल की जा रही है। मृतक के पुत्र कल्लू सरोज तथा पत्नी कनकिया का रो रो कर बुराहाल दिखा। काल की नियति ही रही कि मृतक मुम्बई में आटो चालक के रूप में अपने परिवार का भरणपोषण करने रहा करता था। फसल कटाई को देखकर वह एक माह पूर्व गांव आया था।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!