छत्तीसगढ़ मे समाज सेवक,समाज सेविका रायपुर (छ.ग) के श्री अखिलेश तिवारी,श्रीमती सुभद्रा यादव,श्री सार्थक सिंग,श्रीमती प्रामिला साहु जी के द्वारा भंडारा का कार्यक्रम किया गया है।
रायपुर छत्तीसगढ़।
हेड लाइन – रायपुर (छ.ग) की राजधानी मे आज समाज सेवक,समाज सेविका रायपुर (छ.ग) की टीम के द्वारा भंडारा का कार्याक्रम किया गया है।
इस भंडारे मे चावल,सब्जी और हलवा बनाया गया था।
जिसमें सभी लोगों ने भंडारा का प्रासद को खकर खुश हुए।
इस कार्याक्रम मे बहुत सारे लोग शामिल हुए है।
श्री अखिलेश तिवारी,श्रीमती सुभद्रा यादव,श्री सार्थक सिंग,श्रीमती प्रामिला साहु,श्री
रौनाक कु साहु श्री रुपेश कु सगरवंशी,श्री नरोत्तम कु निर्मलकर,श्री उमेश कु,
श्री खेमन लाल साहु,श्री रत्नेश पाडे,कु अंजली पाडे,श्री प्रणेश पाडे।
आदि लोग शामिल हुए है।