A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरदेशराजस्थान

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की मॉनिटरिंग में सीकर प्रदेश भर में चौथे स्थान पर

सीकर. गर्भवती के स्वास्थ्य की जांच के लिए हर माह की 9, 18 और 27 तारीखों को पूरे राज्य में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान साथ ही इसके सुपरविजन, मॉनिटरिंग और स्वयं मूल्यांकन में सीकर जिला प्रदेश भर में चौथे स्थान पर रहा है।

सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि इस माह की 18 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के दौरान ज़िले में जिला स्तर से लेकर ब्लॉक औऱ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक के अधिकारियों द्वारा सघन सुपरविजन, मॉनिटरिंग की गई है।

आरसीएचओ डॉ. छोटेलाल गढ़वाल ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान हर माह की 9, 18 और 27 तारीख को जिले के जिला अस्पताल, उपजिला अस्पताल, समस्त सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया जाता है। इसके तहत गर्भवती व प्रसूताओं को स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों/चिकित्सकों द्वारा गर्भावस्था में आवश्यक जांचों जैसे कि हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, आरएच, एबीओ ब्लड ग्रुपिंग, टीएलसी, डीएलसी, ईएसआर, यूरीन एल्ब्यूमिन शुगर,एचआईवी, सिफलिस, टीएसएच, युएसजी, फण्डल एग्जामिनेशन,प्रसवकाल के दौरान वजन में वृद्धि इत्यादि जांचों, टीकाकरण, फोलिक एसिड, आयरन फोलिक एसिड, कैल्शियम का वितरण पौष्टिक आहार की जानकारी दी जाती है। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रसवकाल व सावधानियों के बारे में जानकारी और काउंसिलिंग भी की जाती है। अभियान का मुख्य उद्देश्य उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था(हाई रिस्क प्रेग्नेंसी) की समय पर पहचान करना, उसका फॉलो अप करना और सुरक्षित प्रसव तथा प्रसवोत्तर जच्चा और बच्चा की समुचित देखभाल शामिल है।

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Back to top button
error: Content is protected !!