A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेश

अब ग्‍वालियर के मंदिरों की, 24 घंटेे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी,

ग्‍‍वालियर के प्रमुख मंदिर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे से लैस हो गए हैं। अचलेश्वर, सनातन धर्म मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर व साईं बाबा मंदिर सहित नगर के प्रमुख मंदिरों की 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाती है। अब गलत इरादे से मंदिर में प्रवेश करना शरारती व आसामाजिक तत्वों के लिए भारी पड़ सकता है। मंदिर के गर्भगृह में किसी श्रद्धालु की सोने की चेन व पर्स पर हाथ डालने पर बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएगा और पुलिस उसकी पहचान फुटेज से आसानी से कर लेगी। यही कारण है मंदिरों में होने वाली चोरी की घटनाओं पर अप्रत्याशित रूप से अंकुश लगा है।

साईं बाबा मंदिर पर प्रतिदिन के अलावा गुरुवार को भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। सीसीटीवी कैमरों से मंदिर की निगरानी होने के कारण चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा है।

नगर प्रमुख मंदिरों में सनातन धर्म की गिनती भी होती है। मंदिर के प्रधानमंत्री महेश नीखरा ने बताया कि सनातन धर्म मंदिर परिसर की निगरानी के लिए हर एंगल पर 20 कैमरे लगाये गये हैं। कैमरों की हद में स्कूल भी है। कैमरों को ऐसे स्थानों पर लगाया गया है कि मंदिर में प्रवेश करने वाला व्यक्ति किसी सूरत में कैमरें की तीसरी आंख में कैद होने से नहीं बच सकता है।

नगर के हृदयस्थल महाराज बाड़े पर सुभाष मार्केट में स्थित दादाजी धाम में निगरानी के लिए 16 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। दादाजी धाम के प्रमुख महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरनानंद महाराज ने बताया कि वर्तमान कालखंड में मंदिरों के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा भी अहम हो गई है। इसलिए दादाजी दाम को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!