हरदोई।पाली कस्बे मे ही निर्माणाधीन पुलिस चौकी से लगभग 300 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी।घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।वहीं गोली से घायल को तड़पते देख आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर कोई चिकित्सक न मिलने से उसे सीएचसी सवायजपुर ले जाया गया।जहां से हरदोई के लिए रेफर कर दिया गया।जहां उसकी मौत हो गयी।घटना के बाद एसपी सहित जिले के अधिकारी व चार थानों की पुलिस ने पाली पहुंचकर डेरा डाल दिया।। पाली नगर के मोहल्ला विरहाना में निर्माणाधीन पुलिस चौकी के पास और थाने से लगभग 300 मीटर की दूरी पर एक युवक को तमंचे से गोली मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पहले सवायजपुर सीएचसी ले गये जहां डाक्टरों ने जिला अस्तपाल रिफर कर दिया जहां उसकी मौत ho गयी । वहीं इस घटना को लेकर एतिहायत के तौर पर कई थानों की पुलिस फोर्स को पाली कस्बे में घटनास्थल के आसपास लगाया गया हैं । उधर, एएसपी व सीओ शाहाबाद ने भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया ।बताते हैं कि पाली क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी संजय सिंह का एकलौता 18 वर्षीय पुत्र युवराज सिंह उर्फ युवी पाली के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का इंटर का छात्र हैं, युवराज का तीन दिन पहले स्कूल के पास पाली के मोहल्ला बाजार के इकराम खां के बेटे अदनान के साथ विवाद हुआ था । जिसके बाद युवराज गुरुवार को पाली नगर में आया हुआ था, मोहल्ला विरहाना में निर्माणाधीन पुलिस चौकी के पास युवराज व अदनान का आमना सामना हो गया। आरोप है कि जिसके बाद अदनान ने युवराज को तमंचे से गोली मार दी। गोली लगते ही युवराज लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा । सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने आनन फानन घायल युवराज को गाड़ी में लादकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद पचदेवरा, लोनार, शाहाबाद, हरपालपुर, सवायजपुर आदि थानों का पुलिस फोर्स नगर में लगाया गया। सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा व एएसपी ने पाली पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया।