खींवसर – कस्बे के राजकीय खेल स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को आयुर्वेद विभाग और उपखंड प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में योग दिवस मनाया। एसडीएम हरिसिंह शेखावत ने बताया कि हमें अपने जीवन में योग को अपना कर जीवन भर आरोग्य रहें। डॉक्टर जुगल किशोर सैनी ने कहा कि हर मनुष्य को योग को अपनाकर हर रोज प्राणायाम करना चाहिए। इस दौरान प्रधान सीमा चौधरी आदि मौजूद रहे।
संवादाता- अमित शर्मा, खींवासर,नागौर,राज.
919828967336