सागर वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी नरयावली विधानसभा अंतर्गत मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 18 बडतूमा में बनने जा रहे 100 करोड़ के विशाल एवं भव्य संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के मंदिर के चल रहे निर्माण कार्य का आज विधायक प्रदीप लारिया जी ने निरीक्षण किया।
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों,कर्मचारी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
100 करोड़ से अधिक की लागत से 12 एकड़ भूमि में आकार लेने वाले इस विशाल स्मारक में संग्रहालय, पुस्तकालय,संगत सभाखंड सहित अनेक संरचनाएं होंगी।
मध्यप्रदेश सदैव से भारत की सांस्कृतिक तथा आध्यात्मिक चेतना का केंद्र रहा है।
विधायक लारिया
ने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि संत रविदास जी की शिक्षा एवं विचारों के लोकव्यापीकरण में यह प्रकल्प मील का पत्थर साबित होगा