
सिद्धार्थनगर। गर्मी बढ़ने के साथ एक बार फिर बिजली कटौती की समस्या बढ़ने से लोगों काे समय से बिजली नहीं मिल रही है। वर्तमान समय में शहर में 16 से 18 तो गांव में चार से छह घंटे हो बिजली की आपूर्ति हो रही है, जिससे लोगों को बारिश में परेशानी उठानी पड़ रही है।
लोगों का कहना है कि बिजली विभाग में फोन करने के बाद एक ही जवाब आता है कि लोकल फाल्ट हो गया है, 33 केवीए ब्रेक डाउन हो गया है। ऐसे में लोगों को बिजली रुलाने लगी है। पिछले चार दिनों से हो रही तेज धूप से लोगों को एक बार फिर गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।बिजली कटौती होने की जानकारी नहीं है। लोकल फाल्ट होने पर ही शटडाउन लिया जाता है। यदि अधिक कटौती हो रही है तो जल्द ही सुधार करवाया जाएगा।
-रमेश सिंह, एसई