
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.
तहसील मुख्यालय रीठी में बुधवार को कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए ताजियों का जुलूस एक साथ निकला। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत का मातमी पर्व मुहर्रम चांद की दस तारीख यानी बुधवार को रीठी में बड़े ही आपसी सद्भाव से अकीदत के साथ मनाया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरानुसार सिंघैया मोहल्ला स्थित गफ्फार खान के बड़ा इमाम बाड़ा से गफ्फार बाबा, अजीज पप्पू बाबा की सवारी एकसाथ निकली। वहीं नगर के न्यू कालोनी खेल मैदान स्थित सलीम खान के बड़ा इमाम बाड़ा से सलीम बाबा, शाहिद बाबा, सिब्बू बाबा की सवारी ढोल-नगाड़ों के साथ एकसाथ निकली। इसी प्रकार रेल्वे स्टेशन रोड स्थित मुनीर चच्चा के अखाड़े से असलम बाबा की सवारी निकली। वहीं झिरहाई से आविद बाबा की सवारी भी निकली, जो नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए स्टेट बैंक के समीप स्थित मुस्ताक अहमद के निवास में बनी तकिया में हाजरी लगाकर वापस गोल बाजार पहुंची। इसके बाद बाबा की सवारी ने नगर के वार्डो का भ्रमण किया जहां फरियादियों व अकीदतमंदों ने बाबा को दूध का प्याला पिलाकर दुआ मांगी।
आकर्षण का केंद्र रहे ताजिया
जुलूस में शामिल इमाम बाड़ों की ताजिया लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। जुलूस में सिंघैया स्थित गफ्फार खान के इमाम बाड़ा का ताजिया, मुनीर चच्चा के अखाड़े का ताजिया, झिरहाई से भी ताजिया निकाला गया। जो विभिन्न मार्गों से होते हुए गोल बाजार स्थित नीम के नीचे सभी ताज़िए एकत्रित हुए। इसके बाद नगर का सफर कर सभी ताजिया व सवारियां जनपद मार्ग न्यू कालोनी से होते हुए सिंघैया तालाब स्थित कर्बला पहुंची, जहां कर्बला में हाजरी देने के बाद सिंघैया तालाब में ताजिया ठंडे किये गए जो क्रम देर रात तक चलता रहा।
जुलूस में मुख्य रूप से सत्तार खान, असगर खान, हनीफ खान, लतीफ खान, शालू खान, समीर खान, नैय्यर कुरैशी, आरिफ खान, अल्लू खांन, सहीद खान, बहीद खान, साकेत कंदेले, हर्ष कंदेले, नोशिद खान, रमजान खान, अंकुश सोनी, सुरेन्द्र साहू, सोनू सोनी, जमील खान, साजिद अली, शमशाद अली, पारस नामदेव, रिंकू बर्मन, बसीम खान, जाविद खान, अब्बू खान, बहीद खान, टीपू खान, चांद खान सहित हर वर्ग के लोग उपस्थित थे।
जुलूस का जगह-जगह हुआ स्वागत
देखा गया कि ताजिया जुलूस का लोगों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। वहीं जगह-जगह स्टाल लगाकर जुलूस में शामिल लोगों को सर्बत, पानी, चाय व लंगर का वितरण किया गया। मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद रही।