
कसया । कसया थाना अन्तर्गत वार्ड नं 25 गायत्री पुरम नगर पालिका परिषद कुशीनगर के बेलवा रामजस में इमामे हुसैन की याद में ताजिया निकाला गया और उनकी शहादत को याद किया किया गया। सबसे पहले गांव के चौक पर फातिया होने के बाद पूरे गांव में ताजिये को घुमा कर बैरिया चौराहा स्थित कर्बला पर लाया गया जहां पर परसौनी मुकुंदहा,बैरिया राजा, भलुही मदारी पट्टी व कसड़ा चौंक का भी ताजिया आया था। अमन इस्लामिया अखाड़ा के साथ साथ सभी अखाड़े के बच्चो द्वारा खेल का प्रदर्शन किया गया । माना गया है की इमामे हुसैन और उनके बच्चे अली असगर को भूखे प्यासे की हालत में यजीदियो ने शहीद कर दिया था इसलिए बहुत से मुस्लमान भाई बहन ने 9वी और 10वी मुहर्म को रोजा भी रखते है।