A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमंडलामध्यप्रदेश

आदिवासी बाहुल्य इमली टोला के वार्डो में पेयजल की भारी संकट

मंडला हैंड पम्प उगल रहा हवा कुंआ में कचरा का अंबार

मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर के आदिवासी बाहुल्य इमली टोला में पेयजल की भारी समस्या है बता दें की नल जल योजना के तहत लगा मोटर खराब हो जाने से तीन दिनों से पेयजल सप्लाई बंद हो गया है जिससे आमजनों को पेयजल के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जानकारी के अनुसार आदिवासी बहुल इमली टोला वार्ड नंबर 11 12  13 में मात्र एक ही न पम्प और एक कुंआ है जो की हैंड पम्प इस बारिश के मौसम में हवा उगल रहा है वही कुंआ में कचरा के अंबार होने से वार्ड वासियों को पेयजल के लिए भारी संकट है नालों का पानी उपयोग करने को मजबूर होना पड़ रहा है जिससे लोगो को बीमार होने का खतरा बना हुआ है मोटर के सुधार कार्य तक ग्राम पंचायत के वार्ड पांचों को चाहिए की इन तीनो वार्डो में पेयजल के लिए पानी का व्यवस्था कराया जावे

Back to top button
error: Content is protected !!