
मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर के आदिवासी बाहुल्य इमली टोला में पेयजल की भारी समस्या है बता दें की नल जल योजना के तहत लगा मोटर खराब हो जाने से तीन दिनों से पेयजल सप्लाई बंद हो गया है जिससे आमजनों को पेयजल के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जानकारी के अनुसार आदिवासी बहुल इमली टोला वार्ड नंबर 11 12 13 में मात्र एक ही न पम्प और एक कुंआ है जो की हैंड पम्प इस बारिश के मौसम में हवा उगल रहा है वही कुंआ में कचरा के अंबार होने से वार्ड वासियों को पेयजल के लिए भारी संकट है नालों का पानी उपयोग करने को मजबूर होना पड़ रहा है जिससे लोगो को बीमार होने का खतरा बना हुआ है मोटर के सुधार कार्य तक ग्राम पंचायत के वार्ड पांचों को चाहिए की इन तीनो वार्डो में पेयजल के लिए पानी का व्यवस्था कराया जावे