
एस पी ने एड़ौरा के भूमि विवाद में यथास्थिति बनाए रखने का दिया निर्देश
उदवंतनगर – प्रखंड क्षेत्र के एड़ौरा गांव में लंबे समय से चला आ रहा भूमि विवाद को लेकर भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव, एसडीएम विकास कुमार, अंचलाधिकारी हरिकेश त्रिपाठी तथा अंचल निरीक्षक अनिल कुमार सिंह एड़ौरा पहुंचे तथा दोनों पक्षों को हाई कोर्ट के आदेश आने तक यथा स्थिति बनाए रखने की बात कही।एड़ौरा पहुंच कर पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों से बात किया तथा मामला सुलझाने का प्रयास किया। अंचलाधिकारी ने बताया कि एसपी व एसडीएम से भू मालिकों ने जमीन परती रहने की शिकायत किया । लोगों ने बताया कि दूसरे पक्ष बिना किसी कागजात के जमीन पर अपनी मालिकाना हक जताने का प्रयास कर रहा है। उनके पास कोई कागजात नहीं है जबकि दूसरे पक्ष जमीन को अपना बता रहा है।दूसरा पक्ष किसी तरह का कागजात प्रस्तुत करने में नाकाम रहे। मामला न्यायालय में लंबित है।एड़ौरा गांव में करीब 35 बीधा जमीन परती पड़ा है।