A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेबिहार

निश्चित रूप से बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी – डॉ० प्रेम कुमार

निश्चित रूप से बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी – डॉ० प्रेम कुमार

आरा। भोजपुर जिला भ्रमण के दौरान बिहार भाजपा के वरीय नेता बिहार सरकार के सहकारिता वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने जिला अतिथि गृह में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बिहार विधानसभा उपचुनाव पर संगठनात्मक बैठक किये।बैठक में संगठन को मजबूत करने और आगामी उपचुनाव की तैयारी पर विशेष चर्चा की गई साथ ही पार्टी के उद्देश्यों, नीतियों एवं प्रधानमंत्री द्वारा भोजपुर जिले के विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आवाह्न किया गया। कार्यकताओं से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भोजपुर जिले में कई विकास की योजनाएं दी गई है।चाहे वह आरा रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार हो, हाईवे हो या कोईलवर पुल हो ऐसे कई विकास की योजनाएं एवं जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। वहीं उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता चाहे वह बूथ अध्यक्ष हो या पन्ना प्रभारी हो सभी उपचुनाव को लेकर तैयार हैं और हमें पूरा विश्वास है की केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार के कार्य योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश के जनता को विशेष लाभ मिला है।तरारी विधानसभा का उप चुनाव मे भाजपा का लड़ना और जीतना तय है।निश्चित रूप से बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी।जिला भ्रमण के दौरान मंत्री सदर अस्पताल पहुंच कर भाजपा नेता हरेराम चंद्रवंशी के परिवार के साथ हुए मारपीट की घटना मे घायल परिवार की हालचाल पूछा और घटना की जानकारी ली।उन्होने घटना की जाँच और न्याय की बात कही।
आरा परिसदन पहुंचने पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-माला, अंगवस्त्र, गुलदस्ते आदि से स्वागत किया गया।मौके पर जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, हरेन्द्र पांडेय, राम दिनेश यादव, हरेराम चंद्रवंशी, संतोष चंद्रवंशी, संजय कुमार सिंह, ममता सिंह, विभु जैन, रवि कुमार चंद्रवंशी, प्रतीक चंद्रवंशी, निशांत सिंह सेंगर, श्रीमंत यादव, प्रमोद ओझा आदि दर्जनों नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।उक्त जानकारी भाजपा मीडिया प्रमुख संजय कुमार सिंह द्वारा दी गई।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!