रोहट पुलिस स्टाफ ने रामदेवरा जा रहे जातरुओ के वाहनों एवं बैग मे सुरक्षा की दृष्टि से लगाए रेडियम स्टिकर.
पाली:शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत् दैनिक आधार पर पाली पुलिस अधीक्षक चूना राम जाट के निर्देशानुसार केरला चौकी इंचार्ज एएसआई राजेंद्र जी की उपस्थित में आज मंगलवार को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान के तहत गाजनगढ़ टोल प्लाजा पर रामदेवरा जा रहे जातरूओ के बैग पर साथ ही उनके वाहनों एवं हेलमेट के पीछे निशुल्क रेडियम स्टिकर लगाए जा रहे हैं सीएसआर मैनेजर फिरोज़ ख़ान ने बताया कि टोल प्लाजा गाजनगढ़ से जाने वाले प्रत्येक रामदेवरा जाने वाले जातरू एवं वाहन चालकों के लिए ये सेवाएं दैनिक आधार पर चलती रहेंगी। इस मौके पर राजेंद्र जी ने रामदेवरा जा रहे भक्तों को सुरक्षित यात्रा करने के बारे पंपलेट के माध्यम से जानकारी दी, आगे बताया कि ये खास किस्म का रेडियम बेल्ट है इस हैंड बेल्ट के कारण रात में वाहन चालकों को ये दूर से दिखाई देंगे जिससे ड्राइवर सतर्क हो जायेंगे साथ ही रात में दुघर्टना होने की संभावना कम हो जायेगी। इस मौके पर रोहट पुलिस स्टाफ गोविन्द सिरवी, दिनेश बिश्नोई सहित टोल कर्मी उपस्थित रहे।
दिनांक 20/08/2024
2,509 Less than a minute