20/08/2024
रिपोर्टर md tabrez ansari
जनपद धनबाद
स्थान पुटकी
बी सी सी एल पीबी एरिया –धरना सह अनिश्चितकालीन चक्का जाम
- पुटकी।अरलगढ़िया विस्थापित संघर्ष मोर्चा द्वारा मंगलवार को पूर्व घोषित, कार्यक्रम के तहत 23 सूत्री मांगो को लेकर पी बी प्रोजेक्ट के मेन गेट को जाम कर दिया गया। ज्ञात हो कि इसके पूर्व एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम,मशाल जुलूस सहित अन्य कार्यक्रम किए गए थे। मौके पर मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश ओझा एवम सचिव विकास सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि अभी तक हम लोग शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे है। इस पर भी प्रबंधन हमारी मांगों को नही मानती है तो जल्द ही क्षेत्रीय प्रबंधन का घेराव,धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो कोयला भवन पर भी प्रदर्शन किया जाएगा। सुबह छह बजे से ही आंदोलनकारियों ने गेट जाम कर वही बैठ गए है साथ ही बी सी सी एल कर्मियो को कार्यालय में आज प्रवेश करने नही दिया गया।देर शाम तक आंदोलन जारी रही।तालाबंदी कार्यक्रम में राकेश सिंह, सुनील सिंह, रतीलाल महतो, गुलाब दे, राधा गोविंद ओझा, बबलू सिंह, सृष्टि धर सिंह, अमित बावरी, साधन सिंह, सदानंद दास एवम अन्य लोग उपस्थित थे।