
महाराष्ट्र बिजली कंपनी के ठेका कामगारो ने 20 अगस्त को नागपुर के संविधान चौक पर अनशन किया। इस अनशन मे बड़ी संख्या मे ठेका कामगार शामिल हुए। मांग पूरी नही होने पर 24 अगस्त से आमरण अनशन की चेतावनी दी। बिजली कंपनी महावितरण एवं महानिरमित महापारेषण के ठेका कामगार संघ की अगुवाई मे उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के पीए से मुलाकात की। ठेका कामगारो को शाश्वत रोजागार देने की मांग की। मांग पूरी नही होने पर 24 अगस्त को रेशिमबाग से देवेंद्र फड़नवीस के निवास स्थान तक पैदल मार्च निकाला जायेगा। तथा आमरण अनशन की भी चेतावनी दी