A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

बनखेड़ी पुलिस की सक्रियता से दो गांजा तस्कर माल सहित गिरफ्तार

वाहन चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल से भागने पर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

*गाँजा का व्यवसाय करने वाले दो शातिर अपराधी पुलिस गिरफ्त मे*

नर्मदापुरम बनखेड़ी वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने दो गांजा तस्करों को 1 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ रंगे हाथों किया गिरफतार पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरुकरन सिंह (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम आशुतोष मिश्र (रा.पु.से.) के द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थ में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के आदेश दिए गए थे।
आदेश के परिपालन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मोहित यादव (रा.पु.से.) पिपरिया के मार्गनिर्देशन व निर्देशन में थाना प्रभारी बनखेड़ी सुधाकर बारस्कर एवं स्टाफ की एक टीम गठित की गयी थी जिनके द्वारा मादक पदार्थ गाँजा का व्यवसाय करने वाले दो व्यक्तियो को पकड़ा गया दोनों के संयुक्त कब्जे से कुल 1 किलो 900 ग्राम मादक पदार्थ (गाँजा) एवं मामले में प्रयुक्त एक बजाज कम्पनी की प्लेटिना मोटरसाइकिल क्रमांक-MP05ZB7512 जप्त की जाकर दोनों आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है। – दिनांक 26.08.2024 को दोपहर करीबन 04.00 बजे वाहन चैकिंग दौरान एक मोटरसाईकिल पर बैठे दो व्यक्तियों का मोटरसाइकिल की सीट पर बीच मे एक थैला लिये हुए पुलिस चैकिंग को देखते हुए तेजी से कट मारते हुए भागने पर पुलिस को उनपर शंका होने पर वाहन चैकिंग में लगी टीम द्वारा तत्परता से उक्त मोटरसाइकिल सबार व्यक्तियों का पीछा कर ग्राम महुआखेड़ा एवं ग्राम अम्हौरा के बीच आम रोड पर घेराबंदी कर पकड़ा गया, उक्त व्यक्तियो की NDPS एक्ट के प्रावधानों अनुसार तलाशी की कार्यवाही की गई जो उक्त व्यक्तियो के संयुक्त कब्जे से मिले सफेद रंग थैले में मादक पदार्थ (गाँजा) भरा होना पाया जाने पर मौके पर उक्त गांजे की तौल करने की व्यवस्था कर कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों व्यक्तियों से उनके नाम पते की पूछताछ कर उक्त दोनों व्यक्तियों (1) अभिषेक पिता हक्कैया कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कपूरी, (2) तीरथ पिता मनीराम कतिया उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कपूरी से उनके कब्जे से मिले सफेद रंग के थैले में भरा पाया गया कुल 1 किलो 900 ग्राम मादक पदार्थ (गाँजा) जप्त किया गया, उक्त दोनों आरोपियों अभिषेक कुशवाहा एवं तीरथ कतिया दोनों निवासी ग्राम कपूरी थाना बनखेड़ी को अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) विक्रय हेतु रखे पाए जाने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20 तहत विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों आरोपियों को दिनांक 27.08.2024 को माननीय विशेष न्यायालय नर्मदापुरम पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जावेगा।
(1) अभिषेक पिता हक्कैया कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कपूरी थाना बनखेड़ी (2) तीरथ पिता मनीराम कतिया उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कपूरी थाना बनखेड़ी। दोनों आरोपियों से जब्त की गई सामग्री की बाजार कीमत मादक पदार्थ (गांजा)- 1 किलो 900 ग्राम कीमत 20,000 रुपये तस्करी में उपयोग मोटरसाइकिल बजाज कम्पनी की प्लेटिना कीमत 60000 रुपये बतायी जा रही है। गांजा तस्करों को घेरा बंदी कर पकड़ने में मुख्य भूमिका निरीक्षक सुधाकर बारस्कर थाना प्रभारी बनखेड़ी, उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह ठाकुर
वरिष्ठ आरक्षक संदीप चौधरी, आरक्षक अभिषेक पटेल, आकाश रघुवंशी- प्रधान आरक्षक-मनीराम पटेल, संभाजी राव, आरक्षक रमेश डुडवे, आशीष कौरव की मुख्य भूमिका रही।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!