कोरियाछत्तीसगढ़

*सोनहत में अतिक्रमणकारियों का बोल बाला सत्ता के रसूखदार कर रहे दबंगई* 

 

 

कोरिया – जिले के सोनहत मुख्यालय में जैसे शासकीय ज़मीन पर अतिक्रमण करने की होड़ सी मची हुई है जबसे बीजेपी सत्ता में आयी तब से कुछ अतिक्रमड़कारीयों के हौसले बुलंद हैँ पिछले 3 माह से लगातार सरकारी ज़मीनो कों काबिज करने का प्रयास किया जा रहा है सोनहत मुख्यालय के आश्रित ग्राम पंचायतों में भी अतिक्रमण प्रथा स्वरूप संचालित है इसी कड़ी में केशगवां ग्राम पंचायत में हाई स्कूल एवं मीडिल स्कूल का संयुक्त खेल मैदान है जिसका खसरा नंबर 196 रकबा 1.830 है जिसको कुछ सत्ताधारी दल एवं पहुंच पकड़ वाले दबंग लोग चारों तरफ़ से अतिक्रमण कर रहे हैं जिसकी शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल ने की है। अतिक्रमण कारी दुकान या मकान बनाने के प्रयास में हैं प्रशासन अगर इस ओर ध्यान नहीं दिता है तो बच्चों का खेल मैदान कुछ दिनों में समाप्त हो जायेगा मुख्यालय सोनहत में सार्वजनिक शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है यहां एक रेस्ट हाउस है जो बाहर से आते -जाते हैं उनके लिए शासन ने बनाया है। लेकिन उसके सामने की जमीन में जबरन अतिक्रमण कब्जा कर रहे हैं जनपद पंचायत के अंतर्गत हाट मेन कालोनी शासन के द्वारा बनाई गई थी जो कि बीस बाइस नग रूम शासकीय कर्मचारी के रहने के लिए बनाया गया है लेकिन आज वो सरकारी रुम को तोड़ कर अपना खुद का मकान बना रहे जा है लेकिन जनपद पंचायत भी कुम्भकरणी नींद में सोया हुआ हैँ जिससे गिने चुने सरकारी रुम बचे हैं बाकी अतिक्रमण कर काबिज करने का प्रयास जारी है जनपद पंचायत से लेकर मुख्य मार्ग सोनहत में सार्वजनिक शासकीय भूमि पर अतिक्रमण प्रथा स्वरूप संचालित है।

Back to top button
error: Content is protected !!