
तुलसियापुर। कठेला समय माता थाना क्षेत्र के सोनबरसा घाट पर बूढ़ी राप्ती नदी में मछली पकड़ने के दौरान बुधवार की देर शाम डूबे मछुआरे की लाश बृहस्पतिवार दोपहर में मिल गई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ढ़ेबरुआ थाना क्षेत्र के पकड़िहवा का रहने वाला विफई (35) पुत्र रामकुमार अपने साथी जुम्मन के साथ बुधवार को मछली पकड़ने के लिए कठेला समय माता थाना क्षेत्र के बूढ़ी राप्ती नदी के किनारे सोनबरसा घाट पर गया था। देर शाम नदी के तेज बहाव में विफई बह गया। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला। उसके बाद परिजनों ने कठेला समय माता पुलिस को घटना की सूचना दी। बृहस्पतिवार की सुबह पीएससी के गोताखोरों को उसकी तलाश में लगाया गया। दोपहर में लगभग एक बजे मछुआरे की लाश मिली।
इस दौरान इटवा के नायब तहसीलदार राघवेन्द्र पांडेय, एसओ रोहित कुमार उपाध्याय आदि मौजूद रहे। इस संबंध में कठेला समय माता एसओ रोहित कुमार उपाध्याय ने बताया कि लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है।