A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

बहराइच मे भेड़िये का आतंक जारी, अब शिवपुर ब्लॉक के मटेरा मे दिया दिखाई

भेड़िये की दहशत मे लोग घरों मे दुबके, कई मांओ से बिछड़े उनके लाल

महसी क्षेत्र में आतंक मचाने वाले भेड़िए अब अपनी पैठ बदल रहे है। शुक्रवार को नानपारा क्षेत्र में भेड़िया पहुंच गया। इससे हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही विधायक ने वन कर्मियों के साथ कमान संभाल ली है।
बहराइच वन प्रभाग के महसी रेंज में भेड़िया के हमले में आठ बच्चों के साथ एक महिला की मौत हो चुकी है। निरंतर हो रहे मौत को शासन ने संज्ञान लिया। जिससे महसी क्षेत्र में ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए पीएससी के साथ पुलिस और वन विभाग की टीम को लगाया है। महसी क्षेत्र में भेड़िया की आमद दो दिन से कम हुई तो अब सभी ने जगह बदल दिया है। 
शुक्रवार रात नौ बजे के आसपास भेड़िया खैरीघाट थाना क्षेत्र के मटेरा कला गांव के विभिन्न क्षेत्रों में देखा गया। इसकी जानकारी होते ही विधायक राम निवास वर्मा ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस के साथ विधायक ने सुरक्षा की कमान लेते हुए क्षेत्र का भ्रमण किया। भीड़ को देखते हुए भेड़िया कहीं छिप गया है। लोगों में दहशत बनी हुई है। विधायक राम निवास ने कहा कि जागरूक रहें, लेकिन घर का दरवाजा बंद रखें। इस दौरान काफी संख्या में भीड़ रही।

PANKAJ KUMAR SHUKLA BAHRAICH UP

I am a teacher and reporter
Back to top button
error: Content is protected !!