
- देश आजादी से पहले बिहार का क्रिकेट मतलब जमशेदपुर का क्रिकेट हुआ करता था। उस समय में जमशेदपुर में के ए डी नौरोजी बल्लेबाजी में लंबे छक्के लगाने के लिए और मिनोआ पटेल गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध थे जो कि जमशेदपुर पारसी क्रिकेट टीम के लिए खेला करते थे।बिहार क्रिकेट संघ को वर्ष 1936 में बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद बिहार क्रिकेट संघ के पहले अध्यक्ष एएम हेमन उपाध्यक्ष केएडी नौरोजी एवं प्रो मोईनुल हक सचिव एन कुरैशी व कोषाध्यक्ष नगरवाला थे।