A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

विधायक महसी ने अपने गनर एवं गार्ड से बताया जान का खतरा

बहराइच: #भाजपा_विधायक ने अपने गनर से बताया जान का खतरा, दर्ज कराया केस बोले जब एमएलए ही नहीं सुरक्षित तो जनता कहां रहेगी
बहराइच

संवाददाता पंकज कुमार शुक्ला
जिले के महसी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपने गनर से अपनी जान का खतरा बताया है। उन्होंने इसकी शिकायत हरदी थाना में की। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि सिपाही आनंद राय और होमगार्ड अबुल खान उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं और कभी भी उनकी गोली मारकर हत्या की जा सकती है। विधायक की तहरीर पर थाना हरदी में 350 व 351(3) की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर में विधायक ने कहा है कि मेरे गनर के रूप में नियुक्त आनंद राय ने 28 अगस्त को हरदी थाना परिसर में मेरे खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था और गोली मारने की धमकी दी थी। वहां पर मौजूद अबुल खान भी उसकी हां में हां मिला रहा था।
उन्होंने कहा कि यदि थाने में ही विधायक की हत्या की साजिश रची जाएगी तो जनता कहां सुरक्षित रहेगी। उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

PANKAJ KUMAR SHUKLA BAHRAICH UP

I am a teacher and reporter
Back to top button
error: Content is protected !!