
खुरई। जलझूलनी एकादशी का पर्व शनिवार को परंरागत रूप से मनाया गया। किला स्थित डोहेला में विभिन्न मंदिरों से आए ठाकुर जी के विमानों की पूजा अर्चना की, इसके बाद ठाकुर जी को जल विहार करवाया।
शोभायात्रा में लोग नाचते गाते चल रहे थे। सभी विमानों का पठार, मंगल धाम, झंडा चौक, महेश्वरी भवन जामा मस्जिद के पास, यादव मंदिर सहित जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शहर के देव श्री हरिदास मंदिर टैगोर वार्ड, यादव मंदिर, राम-जानकी मंदिर पठार, विहारी जी मंदिर, जानकी रमण मंदिर, मथुरा दास मंदिर, तलैया मंदिर सहित विभिन्न मंदिर से आए विमानों में विराजमान भगवान ठाकुर जी की पूजा अर्चना कर, श्रद्धालुओं ने भगवान के विमानों के निचे से निकलकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।