अवैध पशुओं की तस्करी; ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध
पुणे
वध के लिए आठ गायों को ले जा रहे एक ट्रक को गोरक्षकों ने पकड़ लिया और उरुली कंचन पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने अवैध पशुओं के परिवहन के आरोप में ट्रक चालक के खिलाफ महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जिस ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है उसका नाम रंजीत बालू खाड़े (बाकी पिंपरी सैंड्स, जिला हवेली) है। इस मामले में गौरक्षक राहुल चंद्रकांत बारंगले (उम्र 28 वर्ष, निवासी तुपे वस्ती, उरुली कंचन, निवासी हवेली) ने शिकायत दर्ज कराई है।