कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.
आदिशक्ति मां भगवती की उपासना व आराधना का महापर्व शारदेय नवरात्र गुरुवार को बैठकी से प्रारंभ हो गया है। रीठी नगर में नवरात्र के प्रथम दिन से ही मातारानी के दरबार श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है। वहीं बैठकी के मौके पर जगह-जगह पंडालों में विधी विधान से आदिशक्ति की स्थापना हो चुकीं हैं और मां भगवती की आराधना में श्रद्धालु डूबे हुए हैं। जहां देखो वहां मातारानी के जयघोष सुनाई दे रहे हैं।
मैहर वाली माता के दर्शन के लिए भक्तों की पदयात्रा
मैहर वाली माता रानी के दर्शन के लिए भक्त पदयात्रा कर रहे हैं। समूचे प्रदेश से लोग पैदल ही मां भगवती के दर्शन के लिए निकल पड़े हैं। कटनी-दमोह मार्ग पर हर घंटे भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। कोई सागर से पदयात्रा कर मैहर जा रहा है तो कोई दमोह, बीना सहित आसपास के जिलों से। रीठी से भी भक्तों का जत्था मैहर के लिए रवाना हुआ है। पदयात्रा कर रहे मातारानी के भक्त रीठी होकर गुजर रहे हैं। वहीं पर्व को लेकर पहले से ही नगर सहित ग्रामीण अंचलों में विषेश तैयारियां की गई थी। समिति सदस्य समूचे नगर को दुल्हन की सजाने में दिन-रात जुटे हुए हैं।