उन्नाव में वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी पत्रकार जब दिनांक 15.11.2024
बीघापुर आईटीआई के पास से अपने वापस घर आ रहा था पुरानी रंजिश के कारण अनुज पुत्र कमलेश ग्राम साढेमऊ पोस्ट बारा थाना बीघापुर का मूल निवासी है बीघापुर के पास ग्राम ओसिया गेट के सामने अपने साथियों के साथ मेरा पीछा किया और मुझे मारा पीटा जिनका गाड़ी नंबर up35BL1915 बहुत मारा जिनके पास हाथ में रोड चाकू थी और यह भी कह रहे थे तुम्हें जान से मार देंगे कोई मेरा कुछ नहीं कर पाएगा यहां भी कह रहा था मेरे पास तमंचा है प्रार्थी ने उसी समय थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई इसके पहले फेसबुक के अकाउंट से गंदी गंदी गालियां देता रहा हूं और मिलने के लिए बुलाता रहा है प्रार्थी नहीं गया। यह तो मेरी जान मान की हानि होती है जिसका जिम्मेदार अनुज और उनके साथी होंगे और पुलिस प्रशासन भी होगा
2,523 Less than a minute