A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता न मंडला के 10 खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए हासिल किए स्वर्ण और रजत पदक

मंडला मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मंडला जिले के 10 खिलाड़ियों का जलव

मंडला 10 वीं स्वर्गीय डॉक्टर एलीट पेट्रिक जॉर्ज मेमोरियल के प्रतियोगिता जबलपुर में आयोजित की गई मास्टर एथलेटिक्स मंडला जिला अध्यक्ष एवं अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी टीम कोच मिनी सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मंडला जिले के 10 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया सभी खिलाड़ियों ने अपने अपने खेल में उत्पृष्ट प्रदर्शन किया आयोजित प्रतियोगिता में 30वर्ष से 100 वर्ष से अधिक तक के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिसमें मंडला जिले से 10 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया इस प्रतियोगिता में विकास खंड नारायणगंज की ब्लॉक खेल समन्वयक श्रीमती करुणा मर्सकोले ने भी गोला तवा और भाला फेंक में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और दो रजत पदक हासिल किया अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी टीम कोच मिनी सिंह ने बताया कि मंडला जिले के 10 खिलाड़ियों ने अपने ग्रुप इंवेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किया है बताया गया कि मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जमुना उईके ने अपने तीनों इंवेट में तीन स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं त्रिलोक डोंगरे ने 100 ओर 200 मीटर दौंड में दो स्वर्ण पदक हासिल किया है करुणा मर्सकोले ने गोला तवा और भाला फेंस में एक स्वर्ण और दो रजत प्राप्त किया है सुषमा मरावी ने एक स्वर्ण दो रजत प्राप्त किए हैं कृष्णा भलावी ने भी अपने तीनों इंवेट में तीन स्वर्ण पदक जीते हैं रामवती परते ने भी तीन स्वर्ण पदक संजय यादव ने 400 मीटर दौंड और तवा फेंक में दो रजत पदक संजू लता ने अपने इंवेट में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक हासिल किया और बसंत टेकाम ने अपने इंवेट में दो स्वर्ण और एक रजत पदक प्राप्त किया है

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!