
रामपुर सड़क में जान गंवाने वाले मां बेटे – फोटो : संवाद। रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर लौट रहा शिक्षिका का परिवार हादसे का शिकार हो गया। बुधवार देर रा हसनपुर संभल मार्ग पर सैदनगली में उनकी कर को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षिका सीमा चौधरी (38) और उनके बेटे सूर्यांश चौधरी(16) निवासी मोहल्ला सब्दलपुर सरकी, सैदनगली की मौत हो गई।
शिक्षिका का भाई और बेटी घायल हो गए। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बताते हैं कि सीमा चौधरी सैदनगली के ही कन्या प्राइमरी विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत थीं।बुधवार की रात वह बेटे सूर्यांश चौधरी, बेटी विधि चौधरी व भाई वीरेंद्र चौधरी निवासी गांव राजपुर थाना सैदनगली के साथ हसनपुर कस्बे में एक मैरिज होम में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए गए थे।
यहां से रात करीब 11 बजे अपनी कार में सवार होकर वह वापस सैदनगली लौट रहे थे। कार को सीमा चौधरी के भाई वीरेंद्र चौधरी चला रहे थे। हसनपुर संभल मार्ग पर जैसे ही उनकी कर सैदनगली में पहुंची।तभी सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चारों लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां सीमा चौधरी और उनके बेटे सूर्यांश चौधरी को मृत घोषित कर दिया गया।
वीरेंद्र चौधरी और विधि चौधरी का उपचार कराया जा रहा है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में कर लिया। ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मौत की सूचना से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।
सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि सड़क हादसे में मां बेटे की मौत हुई है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद