A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

धूम धाम से निकली प्रभु श्रीराम की बारात ।नृत्य करे रहे अयोध्यावासी।

बारात में शामिल हुए एक लाख बाराती लगभग 5किलो सोने के चढ़े जेवर।

अयोध्या

Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
अयोध्या में अगहन शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुभ मुहूर्ति 6दिसंबर को राम विवाह के लिए 12मंदिरों से बारात निकली गई।जिसमें उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश,सहित कई राज्यों के बैंड रामधुन बजा रहे थे।सबसे पहले लक्ष्मण किला में श्री सीता माता के प्रतिरूप को लगभग 5किलो सोने के जेवर चढ़ाए गए।और दशरथ महल,कनक भवन,रंग महल,जानकी महल,महर्षि कुंज,सहित 12मंदिरों में लोग और पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!