लालगंज -रायबरेली जिले के लालगंज नगर पंचायत में लालगंज बस स्टेशन के दिन अब अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप बहुरेंगे। विदित हो कि रायबरेली जिले की सबसे बड़ी व्यापारिक मंडी का तमगा हासिल होने के बावजूद अभी तक एक अदद बस स्टेशन की उपलब्धि हासिल नहीं कर सका। लालगंज के आलमपुर ग्रामसभा में बना हुआ बस स्टेशन मात्र शोपीस बन कर रह गया है। परिवहन विभाग की रोडवेज बसों का ठहराव यहां न होने के कारण आम नागरिकों, व्यापारियों, विद्यार्थियों को बाईपास, चौराहों से बसों को पकड़ना पड़ता है। किंतु अब इसी बस स्टेशन पर विभिन्न रूटों को जाने वाली बसों का ठहराव यही पर किये जाने की संस्तुति प्राप्त हो चुकी है। रायबरेली, कानपुर, लखनऊ, फतेहपुर, बांदा उन्नाव आदि रूटों पर जाने वाली बसों का ठहराव यही पर किये जाने से आमजन को बसों की सुविधा इसी बस स्टेशन से मिल जाया करेगी। लालगंज तहसील के उपजिलाधिकारी नवदीप शुक्ला की संस्तुति प्राप्त होने के पश्चात बस स्टेशन का कायाकल्प होने से लालगंज नगरवासियों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी है।
2,504 Less than a minute