A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा की मांग, मुगलसराय में 4 लेन तो दुलहीपुर में भी 4 लेन की बने सड़क

महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा की मांग, मुगलसराय में 4 लेन तो दुलहीपुर में भी 4 लेन की बने सड़क

महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा की मांग, मुगलसराय में 4 लेन तो दुलहीपुर में भी 4 लेन की बने सड़क

चन्दौली  जिले में मंगलवार को सुबह 10 बजे दुलहीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा एवं किसान न्याय मोर्चा के संयोजक एडवोकेट महेंद्र यादव एवं दुल्हीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा के संरक्षक रतन कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त तत्वावधान में दुल्हीपुर महाबलपुर के पीड़ित दुकानदार एवं भूस्वामी द्वारा दुल्हीपुर महाबलपुर से भारी संख्या में अपनी रतन कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त तत्वावधान में दुल्हीपुर महाबलपुर के पीड़ित दुकानदार एवं भूस्वामी द्वारा दुल्हीपुर महाबलपुर से भारी संख्या में अपनी दुकानों को बन्द करके अपने हाथों पर काली पट्टी बांध कर पैदल पदयात्रा करते हुए लोक निर्माण विभाग के मुगलसराय कार्यालय जा पहुंचे।आपको बता दें कि वहां पहुंचकर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले एवं उच्च न्यायालय के फैसले के अनुपालन में उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश की प्रतिलिपि एवं जिलाधिकारी चंदौली द्वारा निर्देशित पत्र को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिया गया और मोर्चा के द्वारा अपनी मांगों को स्पष्ट करते हुए उन्हें बताया गया कि न्यायालय के निर्देश का पालन करें और मुगलसराय में जिस तरह से फोरलेन सड़क निर्माण हो रहा है। उसीभी फोरलेन सड़क बनाई जाए साथ ही उस जद में आने वाले भवन जमीन एवं मकान का उचित मुआवजा 2013 के कानून के अनुसार दिया जाय। साथ ही साथ ही भूमिहीनों को जमीन व मकान देने के बाद ही दुल्हीपुर महाबलपुर के पीड़ित दुकानदारों के मकान व दुकान तोड़ा जाए।लोगों ने कहा कि यदि शासनादेश का सही ढ़ंग से पालन नहीं हुआ तो मोर्चा आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। लोगों ने कई बार शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखी लेकिन प्रशासन जानबूझकर टालमटोल कर रहा है।

 

इस दौरान पदयात्रा में एडवोकेट महेंद्र यादव, समाज सेवी रतन कुमार श्रीवास्तव, जलालुद्दीन पूर्व प्रधान ,नन्द लाल शर्मा, चितरंजनपूर्व प्रधान ,नन्द लाल शर्मा, चितरंजन सोनकर, डॉ. आर के शर्मा , डॉoएस के यादव, महेंद्र शर्मा पूर्व प्रधान, डॉ. स्वामी नाथ, शमीम मिल्की, इंद्रजीत शर्मा, गुलाम मोहम्मद, धनश्याम शर्मा, बादल विश्वकर्मा, परवेज, विशाल गुप्ता, रामलाल, अमरनाथ, मोहित शर्मा, दीपू ,औसाफ अहमद , एडवोकेट नसीम, राजकुमारी गुप्ता, अर्चना सोनकर प्रधान, त्रिलोकी गुप्ता ,अमित शर्मा, राजकुमार गुप्ता, जुबेर फारूखी, आजम, अभिषेक द्विवेदी इत्यादि भारी संख्या में पीड़ित दुकानदार उपस्थित थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!