राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नईदिल्ली के निर्देश पर “जेल में बंद वयोवृद्ध एवम लाई इलाज कैदियों” के लिये अभियान चलाया जा रहा है। इस संदर्भ में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मदन किशोर कौशिक गया के दिशानिर्देश में इस कैम्पेन की सफलता के लिये जेल में बंद वयोवृद्ध एवम लाई इलाज कैदियों के लिये एक कमिटी का गठन किया गया है।
कैम्पेन के सफलता के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम दिनांक 16-12-24 को केंद्रीय कारा, गया का निरीक्षण किया गया। सचिव अरविंद कुमार दास ने कैम्पेन की सफलता के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर जेल विजिटिंग लॉयर कृष्ण कुमार पाठक, जेल अधीक्षक अरुण पासवान मौजूद थें।
इस संदर्भ में आज दिनांक 18-12-24 को जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव अरविंद कुमार दास ने उपकारा शेरघाटी का दौरा किया, और नालसा द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिये जेल प्रसाशन को वयोवृद्ध और लाइ ईलाज कैदियों को चिन्हित करने और जिला कमिटी को रिपोर्ट समर्पित करने का दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर जेल अधीक्षक सतीश कुमार सिंह, जेल विजिटिंग लॉयर नीरज कुमार अखौरी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार कर्मचारी विकास कुमार और मनीष प्रकाश मौजूद थें।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज