जमीनी विवाद से संबंधित मामले की प्रशिक्षु वरीय उपसमाहर्ता ने की सुनवाई
उदवंतनगर। प्रखण्ड कार्यालय स्थित अंचलाधिकारी कक्ष में परीक्ष्यमान वरीय उपसमाहर्ता मीनू कुमारी ने पूरे दिन भूमि विवाद के मामले सुने। उन्होंने आवश्यक सुझाव व दिशा निर्देश दिए। परिमार्जन, नाम शुद्धिकरण, रकबा शुद्धिकरण सहित अतिक्रमण व जबरन कब्जा करने के मामले आए।एड़ौरा का जमीन संबंधी मामला भी सुनी गई। प्रशिक्षु वरीय उपसमाहर्ता सह अंचलाधिकारी ने बताया कि बुधवार को परिमार्जन, अतिक्रमण, शुद्धिकरण के दर्जन भर मामलों की सुनवाई हुई। मसाढ़ गांव में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हेतु चिन्हित जमीन को लेकर ग्रामीणों से वार्ता की गई। मसाढ़ गांव के कुछ लोग पंचायत सरकार भवन के लिए चिन्हित भूमि को मरघट बता कर आपत्ति किए दर्ज किए थे। वार्ता के बाद लोगों ने सहमती जताई।एड़ौरा में खेत जुताई को लेकर दो पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई। दोनों पक्षों से लिखित आवेदन मांगा गया है। गत तीन माह से विधायक योजना की एन ओ सी नहीं मिलने की शिकायत विधायक प्रतिनिधि करूण कुमार सिंह ने वरीय उपसमाहर्ता से किया। अंचलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारी को दो दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को आदेशित किया।