भ्रष्टाचार व पदाधिकारियों के अनुपस्थिति को लेकर जिला समाहर्ता को सौंपा ज्ञापन
गडहनी। पूर्व प्रमुख ललन सिंह के नेतृत्व मे स्थानीय ग्रामीणो व समाजसेवियों ने गडहनी बीडीओ अर्चना कुमारी एवं अंचलाधिकारी दीपा कुमारी के मनमानी रवैये के बिरूद्ध प्रखण्ड परिसर मे प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।पूर्व प्रमुख ने बताया कि बीडीओ सीओ लगातार सात दिनो से कार्यालय से गायब हैं।हमलोगो को प्रतिदिन कार्यालय आकर लौटना पड रहा है।ना बीडीओ का पता रहता है और ना ही सीओ का।ऐसा तो आज बीस बर्षो मे कभीक नही हुआ था।गडहनी ब्लाॅक पूरी तरह से बेलगाम हो गया है।भ्रष्टाचार अपने चरम पर है।जब से सीओ दीपा कुमारी आई हैं तब से और अधिक स्थिति खराब है।उनके व राजस्व कर्मचारियों के द्वारा मोटेशन परिमार्जन आदि के नाम पर दस हजार रूपये की मांग की जाती है। जो पैसा देता है उसका काम शीघ्र हो जाता है जो नही देता उसका कोई न कोई कारण दिखाकर रिजेक्ट अथवा पेडिंग कर दिया जाता है।उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों के मनमानी रवैये व अनुपस्थिति को लेकर जिला समाहर्ता भोजपुर को ज्ञापन सौंपा जा रहा है।वरीय पदाधिकारियों द्वारा फिर भी संज्ञान नही लिया जायेगा तो हमसभी बडी आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।प्रदर्शन कर्मियों ने जिला समाहर्ता से मांग किया है कि गडहनी मे पदस्थापित पदाधिकारियों व कर्मचारियों के बिरूद्ध कानूनी कार्रवाई करें।इस संबंध मे बीडीओ गडहनी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बीपीएससी एग्जाम होने के कारण छुट्टी पर थी, सोमवार को कार्यालय पर ही थी मंगलवार से तीन दिनो के लिए स्वास्थ्य ठीक नही रहने के कारण मेडिकल छुट्टी पर हैं।हमने अपनी डियूटी बाखूबी निभाई है इससे कोई कम्पर्माइज नही किया है।हम जनता को कभी निराश होने का मौका नही दिया है।वहीं सीओ से संपर्क नही हो पाया।बिरोध प्रदर्शन करने वालों मे इमरान अहमद उर्फ सोनु, अमजद हुसैन, बबन मंडल, हरेराम पाण्डेय, चन्द्रमा यादव, सुदर्शन सिंह, सूर्यकांत सिंह, अमित पाण्डेय, लक्ष्मण सिंह सहित दर्जनो ग्रामीण व समाजसेवी शामिल थे।