A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेबिहार

प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी गडहनी ने किया बच्चों के शैक्षणिक सुधार तथा वित्तीय अनुशासन आदि कई बिन्दुओं पर गहन समीक्षा बैठक

बच्चों के शैक्षणिक सुधार तथा वित्तीय अनुशासन आदि कई बिन्दुओं पर गहन समीक्षा बैठक

गडहनी। प्रखण्ड संसाधन केन्द्र के सभागार मे प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार के अध्यक्षता मे प्रखण्डाधीन विद्यालयो के प्रधानाध्यापको व प्रधान शिक्षकों की अतिआवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमे विभागीय समसामयिक समस्याओ यथा अपार आईडी आदि पर गहन रूप से चर्चा की गई। इस दौरान बीईओ ने सभी प्रधानाध्यापको को निदेश दिया कि त्वरित गति से इसका निष्पादन करना सुनिश्चित करें।वहीं उन्होंने 24 घंटे मे 75 पर्सेंट डीबीटी का शत प्रतिशत इन्ट्री कर लक्ष्य को पुरा करने का सख्त निर्देश दिया।इस दौरान उपस्थित प्रधानाध्यापको व प्रधान शिक्षको ने अपार आईडी व अन्य बिन्दुओं से संबंधित आने वाले तकनीकी समस्याओं के निराकरण हेतू बीईओ को ध्यानाकृष्ट कराया।जिस पर बीईओ, डाटा ऑपरेटर, तकनीकि सहायक द्वारा बिस्तार से सुलभ समाधान बताया गया तथा आगे आने वाली तकनीकि समस्याओं के निदान कराने हेतू प्रखण्ड संसाधन केन्द्र से संपर्क करने का सुझाव दिया गया।बैठक मे एफएलएन कीट के वितरण का फोटोयुक्त आंकडा शत प्रतिशत ई शिक्षा कोष पर अपलोड करने, विभागीय निर्देशालोक मे विद्यालय एवं वर्ग कक्ष का समयानुसार सफलता पूर्वक संचालन, शिक्षको की शत प्रतिशत उपस्थिति, साफ सफाई, आधारभूत संरचना का गुणवता युक्त निर्माण, बच्चों के शैक्षणिक सुधार तथा वित्तीय अनुशासन आदि कई बिन्दुओं पर गहन समीक्षा की गई।वहीं दिव्यांग बच्चो के लिए शौचालय का प्रस्ताव बैठक मे पारित किया गया।इस दौरान बीईओ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही लक्ष्य प्राप्ति का अनुरोध किया गया।बैठक मे बीआरपी विवेकानंद पाण्डेय, अरूण कुमार सिंह, मोहम्मद अली, चंदन कुमार सिंह, बलिराम पासवान, डाटा ऑपरेटर गोविन्दा कुमार, बीआरपी एमडीएम धीरज कुमार प्रधानाध्यापक सह डीडीओ नन्द जी सिंह, हरेन्द्र सिंह, अभिनव कुमार सिंह, मुरारी यादव, राघो राम, शुभदयाल राम, योगेन्द्र सिंह, पुनित कुमार, रवि कुमार, जय बिहारी पासवान, संतोष पाण्डेय, सेराज अहमद, राकेश कुमार, अरूण कुमार सिंह, राधेश्याम राय सहित अन्य कई प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षक उपस्थित थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!