वारंटी ने किया कुर्की जब्ती करने गई पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण
गडहनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के पोसवां गांव मे न्यायालय द्वारा जारी कुर्की जब्ती वारंट के आधार पर गडहनी थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रणवीर कुमार के नेतृत्व मे टीम गठित कर कुर्की जब्ती किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट का आरोपी फरार चल रहा था।
न्यायालय द्वारा फरारी के विरूद्ध कुर्की जब्ती का वारंट निर्गत किया गया जिसके पश्चात पुलिस टीम कुर्की जब्ती करने पहुंची।
इस दौरान वारंटी पोसवां गांव निवासी बिरदानन्द सिंह का पुत्र विजय यादव, विष्णु सिंह का पुत्र लालबाबु और स्वर्गीय विश्वनाथ यादव का पुत्र राजु यादव ने सर्किल इंस्पेक्टर अगिआंव अनिल कुमार, गडहनी थाना व कुर्की स्थल पर अलग-अलग रूप से आत्म समर्पण कर दिया।तीनो के विरूद्ध न्यायालय से मारपीट के केस मे कुर्की जब्ती का वारंट जारी किया गया था।आत्म समर्पण के पश्चात कुर्की रोक दी गई।