राजद कार्यकर्ताओं ने किया अमित शाह का पुतला दहन
आरा। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को भरी संसद में गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा अपमान पर भोजपुर राजद के द्वारा अमित शाह का पुतला दहन बाबा साहब अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा आरा के पास किया गया। पुतला दहन का नेतृत्व राजद जिलाध्यक्ष बीरबल यादव ने किया।पुतला दहन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि देश के संसद में गृह मंत्री के द्वारा बाबा साहब अंबेडकर पर दिए गए बयान से यह साबित हो गया कि भारत की सरकार बाबा साहब के संविधान में विश्वास न करके बल्कि मनुस्मृति का संविधान देशवासियों पर थोपना चाहती हैं, हमारा देश हर जाति धर्म संप्रदाय का है। इस देश को बनाने में सभी संप्रदाय के लोगों का योगदान है, इस देश में यदि कोई चाहेगा कि हम अपनी बात हर देशवासियों पर लागू कर दें तो राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता मुंह तोड़ जवाब देने का कार्य करेंगे। पुतला दहन में विधायक राम विष्णु सिंह लोहिया, पूर्व विधायक अनवर आलम, जिला परिषद अध्यक्ष आशा देवी, युवा राजद अध्यक्ष शैलेंद्र राम, जिला पार्षद भीम यादव, धनंजय यादव, हरीफन यादव, विनोद चंद्रवंशी, ओमप्रकाश मुन्ना, डब्बू ठाकुर, भाई मुन्ना यादव, गांगुली यादव, गांधी यादव, बैजू राम अकेला, मुकेश यादव प्रमुख रामबाबू पासवान प्रधान महासचिव सोहेल खान शिवकुमार शर्मा मंटू शर्मा इकराम आलम सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।