A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेबिहार

पकड़ी की टीम टाइ ब्रेकर में बसंतपुर को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा

पकड़ी की टीम टाइ ब्रेकर में बसंतपुर को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा

शहीद सर्वेश्वर पांडे मेमोरियल कप टूर्नामेंट का आज खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल

आरा/बडहरा। शहीद सर्वेश्वर पांडे मेमोरियल फुटबॉल कप टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टर फाइनल में रोमांचक मैच देखने को मिला। बड़हरा प्रखंड के बिराहिमपुर करजा स्कूल स्थित खेल मैदान में हो रहे समाजसेवी एवं भाजपा नेता अजय सिंह के द्वारा आयोजित इस मैच में टाइ ब्रेकर के सहारे विजेता टीम का निर्णय हुआ। दोनों हाफ तक बसंतपुर और पकड़ी की टीम एक-एक गोल से बराबरी पर थी। मैच में रिजल्ट के लिए टाई ब्रेकर का सहारा लेना पड़ा जिसमें पकड़ी की टीम ने बसंतपुर को दो गोल से हरा दिया। इससे पहले चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दोनों हाफ में पकड़ी और बसंतपुर की टीम ने एक-एक गोल किया। खेल के शुरुआत में ही पकड़ी के जर्सी नंबर 14 के खिलाड़ी अमित कुमार ने तीसरे मिनट में पकड़ी के लिए गोल किया जबकि सेकंड हाफ में बसंतपुर की टीम ने वापसी की। बसंतपुर की तरफ से जर्सी नंबर 11 के जितेंद्र सिंह ने मैच के 57 में मिनट में गोल किया।
टाई ब्रेकर में पकड़ी की तरफ से तीन गोल किया गया जबकि बसंतपुर की टीम मात्र एक गोल कर सकी। इससे पहले दोनों हाफ में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल के कई मौके बनाए लेकिन दोनों टीम मात्र एक-एक गोल कर सकी। मैन ऑफ़ द मैच का खिताब पकड़ी के गोलकीपर को मिला। 22 दिसंबर को होने वाले फाइनल से पहले पहला सेमीफाइनल गुरुवार को यूपी और बिहार के बीच खेला जाएगा। मैच में रेफरी की भूमिका राजकुमार, प्रशांत सिंह, डॉ रंजन सिंह और सुजीत सिंह ने निभाई। इससे पहले मैच का उद्घाटन एकौना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, जितेंद्र सिंह, टिंकू सिंह, रमेश सिंह बिंदेश्वरी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच के दौरान मनीष पांडे, यशवंत सिंह, दीपक सिंह, आशुतोष सिंह, मिशु सिंह, विशाल सिंह, आनंद पांडे, शुभम सिंह समेत हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!