बिजली की पोल में टकराने से बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर मौत
उदवंतनगर। थाना क्षेत्र के कसाप गांव के समीप बाइक सवार युवक ने बिजली के पोल में टक्कर मार दी जिससे युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। युवक आरा से धमनियां अपने गांव जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सदर अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र के धमनियां गांव निवासी नागेंद्र चौबे का 25 वर्षीय पुत्र सनमुन चौबे बताया जाता है।थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि करीब 8 बजे थाना क्षेत्र के कसाप गांव के समीप बाइक सवार युवक बिजली पोल से टकरा गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान गड़हनी थाना क्षेत्र के धमनियां गांव निवासी नागेंद्र चौबे का 25 वर्षीय पुत्र सनमुन चौबे के रूप में की गई।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।