देवरिया। बैतालपुर-बरपार, बलटिकरा मार्ग की एक लेन सड़क का चौड़ीकरण कर अब टू लेन बनाया जायेगा। इसके लिए शासन की ओर से मंजूरी मिल चुकी है। जिस मद में लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसका निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कराया जाना है। इसकी कुल दूरी नौ किलोमीटर है। इस मार्ग का देवरिया जनपद के अलावा कुशीनगर सहित बिहार प्रांत को आवागमन के लिए भी होता है। वहीं यह मार्ग बनने से बैतालपुर के अस्पताल मार्ग सहित अन्य चौराहों व गावों में जाम से लोगों को निजात मिलेगा।
बैतालपुर ब्लॉक चौराहा से देवरिया-गोरखपुर मुख्य मार्ग के बैतालपुर चौराहे से मुड़ी यह सड़क सझवां, बलुआ, नरायनपुर, ठाकुरपुर, सकरापार, कुर्मीटोला, छेरिहां, भण्डा, जमुना, इजरही, बरपार, बरारी द्वितीय, चतुर्भुजपुर, करजहां, धनौती, बेलवां, अरईपार, रामपुर बनहर, खड़ाईच, बलटिकरा, सेखौना आदि गांवों को मुख्य रूप से जोड़ती है। इसके अलावा यह मार्ग जनपद कुशीनगर व बिहार प्रांत को आवागमन के लिए उपयोग किया जाता है। एक लेन की सड़क होने के चलते इस मार्ग पर लोगों को काफी कठिनाईयों से गुजरना पड़ता है। इस मार्ग पर अगर कोई भी वाहन खराब हो गयी तो लोगों को आवागमन के लिए अन्य संकिर्ण रास्तों से होकर अपनी गाड़ियो को निकालना पड़ता है। पूर्व प्रमुख शैलेश कुमार त्रिपाठी, केनयुनियन चेयरमैन गदाधर मणि त्रिपाठी, सभासद लालमन यादव, पूर्व प्रधान त्रिलोकी यादव, शेष मणि त्रिपाठी, ओंकार मणि त्रिपाठी, ग्राम प्रधान कमलेश सिंह पटेल आदि का कहना है कि इस सड़क के एक लेने होने से तथा कई जगह गड्ढे और जर्जर हालत से आवागमन में लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। टू-लेन में परिवर्तित होने से आवागमन में सुविधा हो जाएगी। जिसमें प्रमुख रूप से अस्पताल मार्ग से छुटकारा मिलेगा। लोनिवि के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार जाटव का कहना है कि मार्ग के लिए शासनादेश मिल गया है। काम जल्द शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है