बिल्हा – ब्लॉक के बिल्हा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह
हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक्टिवा सवार की मौके
पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही सूचना के बाद मौके पर
पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज जांच में जुट
गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मुंगेली जिले के
सरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम दौना निवासी सखीचंद
डहरिया पिता समेलाल डहरिया उम्र 55 वर्ष 11 तारीख
की सुबह अपने एक्टिवा क्र.CG 28 H 8082 में सवार
होकर अपने ससुराल ग्राम कोहरौदा गए आए हुए थे जहां
कुछ दिन ठहरने के बाद 18 तारीख बुधवार की सुबह
अपने घर ग्राम दौना जाने के लिए निकला था। जो सुबह
9,30 बजे के आसपास बिल्हा क्षेत्र के ग्राम निपानिया
राधे राधे पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था।
तभी हाइवा क्र. CG 10 BQ 6345 ने सामने से अपनी चपेट में ले लिया जिससे सखीचंद डहरिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही घटना के बाद घटनाकारित हाइवा को चालक घटना स्थल से थोड़ी दूरी में खड़ाकर मौके से फरार हो गया। जिसे आसपास के लोगों ने इसकी सूचना बिल्हा पुलिस को दी जिन्होंने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम में भेज हाइवा को जब्त कर फरार हाइवा चालक की पता तलाश में जुट गई है।